diplav danc group in phoenix mall – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 29 Oct 2018 07:24:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दीपलव डांस ग्रुप की खूबसूरत प्रस्तुति ने किया दिवाली का आगाज http://www.shauryatimes.com/news/16379 Mon, 29 Oct 2018 07:24:15 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=16379 फ़ीनिक्स मॉल में आयोजन, रूसी कलाकारों ने बांधा समां

लखनऊ : शहर के फ़ीनिक्स यूनाइटेड मॉल में इंडिया गोत टैलेंट के दीपलव डांस ग्रुप और रूस से आई कलाकार नातलिआव और एना ने जबर्दस्त प्रस्तुति दी। दीपलव डांस ग्रुप ने जहां दीयों के साथ खूबसूरत प्रस्तुति देकर दिवाली का आगाज़ किया तो वहीँ दूसरी तरफ रूस की नातलिआव ने गिटार और एना ने वायलिन में खूबसूरत प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने सभी कलाकारों का स्वागत किया। इस अवसर पर संजीव सरीन ने बताया कि देशभर में शॉपिंग और मनोरंजन केन्द्रों में विकास का प्रतीक बन कर उभरे फीनिक्स माल तेजी से बढ़ते भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में एक खास जगह बनाने के लिए तैयार है।

युवा प्रबंध निदेशक अतुल रुइया और असाधारण प्रतिभाशाली पेशेवरों की एक टीम के नेतृत्व में, फीनिक्स समूह भारतीय षहरों में पुनर्भाषित जीवनशैली की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है। बड़े रिटेल मॉल, मनोरंजनपरिसरों, वाणिज्यिक क्षेत्र से लेकर आतिथ्य इकाइयों तक में, समूह भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कृतसंकल्प है। वर्तमान में मुंबई, बेंगलूर, चेन्नई, पुणे, आगरा, लखनऊ और बरेली में फीनिक्स समूह मौजूद है।

]]>