Dixit released the Culture and Nepali version of the book Fitness Protocol – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 31 Dec 2020 21:10:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दीक्षित ने फिटनेस प्रोटोकाल पुस्तक के संस्कृति और नेपाली संस्करण का विमोचन किया http://www.shauryatimes.com/news/96726 Thu, 31 Dec 2020 21:10:06 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=96726 लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित अपने शासकीय आवास 5-मालएवेन्यू पर भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में फिट इंडिया आयु-उपयुक्त फिटनेस प्रोटोकाल पुस्तक के संस्कृति और नेपाली संस्करण का विमोचन किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि फिट इंडिया मूमेन्ट पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पहले ही योग अन्तर राष्ट्रीय चर्चा का विषय बन चुका है। उसे मान्यता भी मिल गयी है। और योग करने वालो की संख्या बढी है। इन दोनों किताबों में भी फिट इंडिया मूमेन्ट को आगे बढाने की बात है। हम सब जानते है कि प्रधानमंत्री द्वारा कोई भी काम जनता सर्हष स्वीकार करती है। और वह आन्दोलन का हिस्सा बन जाता है। श्री दीक्षित ने कहा कि हमारी भी अपील है कि इस देश का जन मन फिट इंडिया मूमेन्ट का हिस्सा बने जिससे भारत को विश्व पटल पर स्वस्थ और समृद्धि का गौरव प्राप्त हो।

]]>