DM Basti inspected the election office – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 26 Jun 2020 17:55:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 डीएम बस्ती ने किया निर्वाचन कार्यालय का औचक निरीक्षण, सब ठीकठाक मिला http://www.shauryatimes.com/news/79987 Fri, 26 Jun 2020 17:54:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=79987 बस्ती : डीएम बस्ती आशुतोष निरंतन ने शुक्रवार को जिला निर्वाचन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सभी कर्मचारी गण मौजूद रहे। कैश रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों एवं पटल सहायकों की अलमारी खुलवा कर फाइलों के रख-रखाव को देखा गया।सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया गया कि समस्त निर्वाचन पत्रावालियो को वर्षवार, मदवार व्यवस्थित करें। कार्यालय की साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम के रख-रखाव का ऑनलाइन निरीक्षण कर जानकारी भी प्राप्त की गयी। वीवीपैट हेतु तहसील परिसर में निर्माणाधीन वेयरहाउस को देखा एवं कार्यकारी संस्था यूपी सिडको के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्य में तेजी लाएं तथा लक्षित तिथि सितंबर से पूर्व ही कार्य पूर्ण कराया जाए। निरीक्षण के दौरान एडीएम रमेश चंद्र, अपर एसडीएम अयोध्या प्रसाद, सहायक प्रभारी अधिकारी, वरिष्ठ लिपिक अरुण कुमार सिंह,शाहिना बेगम, वरिष्ठ सहायक हीरालाल मिश्र, कनिष्क लिपिक सुषमा शुक्ला ,सुहेद अहमद, मोहम्मद सलीम एवं संबंधित कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

]]>