Do not be confused – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 24 Jan 2021 06:37:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 न हों भ्रमित, टीका है पूरी तरह सुरक्षित : डॉ. सूर्यकान्त http://www.shauryatimes.com/news/99583 Sun, 24 Jan 2021 06:37:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=99583 – कई ट्रायल व परीक्षणों के बाद उतारी गयी वैक्सीन
– चिकित्सक पहले लगवा रहे टीका फिर कैसी चिंता

लखनऊ। कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर समुदाय में व्याप्त भ्रांतियों को चिकित्सकों ने पूरी तरह से आधारहीन और बेबुनियाद करार दिया है । उनका कहना है कि लोगों में भरोसा कायम करने के लिए ही इसका टीका सबसे पहले हम चिकित्सक लगवा रहे हैं । इसके अलावा वैक्सीन को कई दौर के ट्रायल और परीक्षण के बाद ही उतारा गया है, इसलिए उसकी गुणवत्ता को लेकर किसी को किसी भी तरह की शंका करने की जरूरत नहीं है । टीका लगने के बाद हल्का बुखार या दर्द की शिकायत होती है तो उससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह छोटी-छोटी दिक्कत किसी भी टीके को लगवाने के बाद हो सकती है । हालांकि इस तरह की दिक्कत भी पहले दिन के टीकाकरण के बाद बहुत ही कम सामने आई है । ​किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कलाम सेंटर में बने टीकाकरण केंद्र पर पहले दिन (16 जनवरी) सबसे पहले टीका लगवाने वाले रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष व कोरोना टास्क फ़ोर्स के सदस्य डॉ. सूर्यकान्त का कहना है यदि कोई कहता है कि कोविड-19 वैक्सीन के गंभीर दुष्प्रभाव हैं तो उनको यही बताना चाहूँगा कि ऐसा कतई नहीं हैं । अपना उदाहरण देते हुए वह कहते हैं कि टीका लगवाकर आधा घंटा निगरानी कक्ष में रहने के बाद वह सीधे अपने विभाग पहुंचे और हर रोज की तरह कार्यों का निष्पादन किया । टीका लगे हुए एक हफ्ता होने को आ रहा है और अभी तक कोई दिक्कत नहीं महसूस हुई है । उनका कहना है कि जैसा कि अन्य वैक्सीन के लगने के बाद हल्का बुखार, दर्द का दुष्प्रभाव होता है वैसा महसूस हो तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है ।

​प्रदेश स्तरीय कोविड टीकाकरण समिति के सदस्य डॉ. सूर्यकान्त का कहना है कि कुछ लोग यह भी सवाल करते हैं कि भारतीय वैक्सीन अन्य देशों की वैक्सीन की तुलना में कम प्रभावकारी है तो उनको बताना चाहूँगा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है । भारतीय वैक्सीन कई ट्रायल और परीक्षणों से गुजरने के बाद हम लोगों को लगाने के लिए उतारी गयी है । यह कोरोना के खिलाफ पूरी तरह सटीक और प्रभावकारी होने के साथ सुरक्षित भी है । वैक्सीन यूके में मिले कोरोना के नए प्रकार से सुरक्षा नहीं प्रदान करने जैसे सवाल पर यही कहना चाहूँगा कि इस तरह का कोई प्रमाण मौजूद नहीं है कि वैक्सीन यूके तथा दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए प्रकार के खिलाफ कारगर नहीं है ।

​डॉ. सूर्यकान्त का कहना है कि लोगों में एक यह भी मिथक है कि यह वैक्सीन सिर्फ सीनियर सिटीजन, 10 साल से कम उम्र के बच्चों और स्वास्थ्य कर्मियों को ही लगेगी तो उनको बताना चाहूँगा कि ऐसा कतई नहीं है । सरकार ने पहले टीकाकरण के लिए अत्यधिक जोखिम वाले समूहों को चुना है । सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर्स फिर 50 साल से अधिक उम्र के लोग, पहले से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों और उसके बाद धीरे-धीरे वैक्सीन उन सभी को उपलब्ध होगी, जिन्हें जरूरत है । उनका कहना है कि इतना जरूर ध्यान रहे कि यह वैक्सीन 18 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं को नहीं लगनी है । उनका कहना है कि लोग यह भी सवाल कर रहे हैं कि टीकाकरण के बाद मास्क पहनने या कोई भी सावधानी बरतने की जरूरत नहीं होगी तो उनको बताना चाहूँगा कि ऐसी गलती बिल्कुल न करें । टीकाकरण के बाद भी मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करने जैसी सावधानियों का ध्यान रखना जरूरी होगा ।

]]>
भ्रम में न रहें, सीएए से मुस्लिम समाज को कोई खतरा नहीं : ठाकरे http://www.shauryatimes.com/news/78070 Fri, 21 Feb 2020 17:29:37 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=78070 पीएम मोदी से मिले महाराष्ट्र के सीएम

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) पर चर्चा की है। ठाकरे ने शुक्रवार को सात लोककल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर मोदी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सीएए पूरे देश में लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सीएए से किसी भारतीय नागरिक को खतरा नहीं है। इसके बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है और मुस्लिम समुदाय को इससे थोड़ा भी घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि एनआरसी भी पूरे देश में लागू नहीं होगा और एनपीआर केवल जनसंख्या की गणना के लिए है।

उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर देश में झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं और इससे मुस्लिमों को कोई खतरा नहीं है। मोदी से मुलाकात के दौरान ठाकरे के साथ उनके पुत्र और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे भी उपस्थित रहे। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने ठाकरे को महाराष्ट्र के विकास के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ठाकरे की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात है।

]]>