Domestic market picks up – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 10 Jan 2020 07:28:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 वैश्विक संकेतों से घरेलू बाजार में तेजी, मिडकैप और स्मॉलकैप में बढ़त http://www.shauryatimes.com/news/73376 Fri, 10 Jan 2020 07:28:08 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73376 नई दिल्ली/मुम्बई : एशियाई बाजारों आज मजबूती देखने को मिल रही है। ईरान से तनाव कम होने और अगले हफ्ते चीन के साथ डील साइन होने की उम्मीद में अमेरिकी बाजार भी दौड़े हैं। इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत भी आज अच्छी तेजी के साथ हुई है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर में भी तेजी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.24 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज जोरदार तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

निफ्टी के आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.23 प्रतिशत, पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 0.20 प्रतिशत, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.28 प्रतिशत, मेटल इंडेक्स में 0.39 प्रतिशत, फार्मा इंडेक्स में 0.44 प्रतिशत और रियल्टी इंडेक्स में 0.72 प्रतिशत की तेजी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,176 के आस-पास नजर आ रहा है। फिलहाल बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10 बजे 213.77 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,666.12 के आस-पास कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 65 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की मजबूती के साथ 12,280.90 के आसपास कारोबार कर रहा है।

]]>