double load to aron finch – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 27 Oct 2018 08:41:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 फिंच को मिला दोहरा प्रभार, टिम पेन को One Day टीम में जगह नहीं http://www.shauryatimes.com/news/16097 Sat, 27 Oct 2018 08:41:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=16097 मेलबर्न : क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के के 14 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी है। विस्फोटक बल्लेबाज एरोन फिंच को कप्तान नियुक्त किया है। साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड को एकदिवसीय टीम का उप कप्तान बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि फिंच पहले से ही ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम के कप्तान हैं। वहीं, टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन को टीम में शामिल नहीं किया गया है। पेन के साथ साथ टेस्ट उप कप्तान मिशेल मार्श को भी एकदिनी टीम में शामिल नहीं किया गया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन एकदिनी मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है:
एरोन फिंच (कप्तान), शॉन मार्श, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, जॉश हैज़लवुड, पैट कमिन्स, नाथन कूल्टर-नाइल, एडम ज़म्पा।

]]>