dr bharti gandhi awarded life time achivment award – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 26 Nov 2019 13:04:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में ‘लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड’ से सम्मानित हुई डा. भारती गांधी http://www.shauryatimes.com/news/66783 Tue, 26 Nov 2019 13:04:45 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=66783 स्वदेश वापसी पर हुआ भव्य स्वागत

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सी.एम.एस.) की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी को शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में आयोजित एक भव्य समारोह में ‘लाइफ टाइम एचीवमेन्ट अवार्ड’ प्रदान कर सम्मानित किया गया। डा. भारती गाँधी को यह प्रतिष्ठित सम्मान शैक्षिक क्षेत्र में कार्यरत संस्था ‘इन्टेलीजेन्ट माइन्ड ट्रस्ट’ के तत्वावधान में प्रदान किया गया। समारोह में भारत एवं ब्रिटेन, दोनों देशों की, शिक्षा, साहित्य, राजनीति, पत्रकारिता व अन्य क्षेत्रों की तमाम ख्यातिप्राप्त हस्तियों ने अपनी उपस्थित से समारोह की गरिमा को बढ़ाया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. भारती गाँधी ने कहा कि यह सम्मान बालक-बालिकाओं के उज्जवल भविष्य एवं महिला सशक्तीकरण के उनके प्रयासों को और गति प्रदान करेगा। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि लंदन में ‘लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड’ से सम्मानित होने के उपरान्त डा. भारती गाँधी आज स्वदेश लौट आई। स्वदेश वापसी पर विद्यालय के शिक्षकों व कार्यकर्ताओं ने अमौसी एअरपोर्ट पर डा. गाँधी का स्वागत-अभिनन्दन करते हुए उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया और विदेश में देश का गौरव बढ़ाने हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी।

श्री शर्मा ने बताया कि शिक्षा, सामाजिकता एवं महिला सशक्तीकरण की सशक्त हस्ताक्षर डा. भारती गाँधी को ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में सम्मानित किया जाना न सिर्फ सी.एम.एस. परिवार के लिए अपितु लखनऊवासियों के लिए गर्व का विषय है। आप विगत 60 वर्षों से बालक/बालिकाओं के व्यक्तित्व विकास व सामाजिक उत्थान में सतत् संलग्न है एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के प्रति आपका समर्पण एवं संघर्ष सर्वविदित है। आप भावी पीढ़ी के चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास कर समाज का आदर्श नागरिक बनाने हेतु सतत् प्रयासरत है। आपके मार्गदर्शन में सिटी मोन्टेसरी स्कूल शिक्षा में उच्च आदर्शों का समावेश करके भावी पीढ़ी को ‘टोटल क्वालिटी परसन’ बनाने का कर्तव्य निभा रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में की गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आपको देश में एवं विदेशों में अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

]]>