dr chandra mohan on akhilesh – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 11 Sep 2019 12:53:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भ्रष्ट और माफिया आजम के पैरों पर समाजवादी पार्टी को गिरवी रख दिया अखिलेश यादव ने -डा.चन्द्रमोहन http://www.shauryatimes.com/news/55626 Wed, 11 Sep 2019 12:53:49 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=55626 लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि गरीबों की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के समर्थन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का रामपुर जाना उनकी असलियत उजागर करता है। रामपुर में आजम खान का समर्थन करके असल में अखिलेश यादव अपनी मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति को ही आगे बढ़ाना चाहते हैं। प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औ प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यननाथ की सरकार ने जिस तरह सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नारे के साथ समाज के सभी तबकों के साथ एक न्यायपूर्ण विकास की गाथा लिखी है उसे सभी वर्ग का समर्थन मिल रहा है। इन परिस्थितियों ने विपक्षी दलों के लिए जरा भी गुंजाइश नहीं छोड़ी है। अपने दरकते समर्थन को बचाने के लिए अखिलेश यादव अब अपनी चिरपरिचित मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति का सहारा ले रहे हैं। यह वही आजम खान हैं जिन्होंने पिछली सपा सरकार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की लगातार आलोचना की।

प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि वर्ष 2012 में सपा सरकार बनने के दो वर्ष तक तो आजम खान ने अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई एक भी कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा नहीं लिया था। आज केवल मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए ही अखिलेश यादव ने आजम खान जैसे भ्रष्ट और जमीन माफिया के पैरों पर समाजवादी पार्टी को रख दिया है। अखिलेश यादव भले ही खुद को पाक-साफ दिखाने का नाटक करते हों लेकिन असलियत तो यह है कि वह मुस्लिम तुष्टीकरण, भ्रष्टाचारी तुष्टीकरण और माफिया तुष्टीकरण का पर्याय बन गए हैं। प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति में अखिलेश यादव इतने अंधे हो गए हैं कि उन्हें रामपुर में उन गरीबों के आंसू नहीं दिखाई दे रहे जिनकी खून पसीने की कमाई आजम खान की विवादित जौहर यूनिवर्सिटी के चारदीवारी के भीतर समा गई है। अब प्रदेश और रामपुर की जनता आजम खान की असलियत जान गई है। तुष्टीकरण की राजनीति का पर्याय बन चुके अखिलेश यादव को जनता लगातार चुनावों में सबक सिखा रही है लेकिन वे अपनी पार्टी को पूरी तरह से समाप्त करने पर आमादा हैं।

]]>
राम भक्तों को दुश्मन मानते हैं अखिलेश यादव – डाॅ. चन्द्रमोहन http://www.shauryatimes.com/news/19856 Sat, 24 Nov 2018 13:19:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=19856 लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का अयोध्या में सेना की तैनाती करने की मांग करना उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है। सपा मुखिया का बयान साबित करता है कि वह राम भक्तों को दुश्मन मानते हैं। इतना ही नहीं  अखिलेश यादव कभी भी पाकिस्तान विरोधी बयान नहीं देते। प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की कड़ी कार्रवाई पर ही वह हमेशा उंगली उठाते रहते हैं। यह दर्शाता है कि श्री यादव पाकिस्तान को अपना दोस्त मानते हैं और राम भक्तों को दुश्मन। अपराधियों की विचारधारा का संरक्षण करने वाली पार्टी सपा के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने रामभक्तों पर गोलियां बरसाई थीं।

प्रदेश प्रवक्ता डा.ॅ चन्द्रमोहन ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में तो पिछली सपा सरकार ने दंगों का वल्र्ड रिकार्ड बनाया था। सपा सरकार की अराजकता से निबटने के लिए सेना को भी पसीना बहाना पड़ा था। मुजफ्फरनगर में हुए दंगे सेना बुलानी पड़ गई थी। अयोध्या में रामभक्त शांतिपूर्वक कार्यक्रम कर रहे हैं लेकिन श्री यादव उन्हें अपराधी समझ रहे हैं। यह उनकी नासमझी है और इसी का खमियाजा वह विधानसभा चुनाव में भुगत चुके हैं। जनता, रामभक्तों का अपमान जरा भी बर्दाश्त नहीं करेगी और अगले लोकसभा चुनाव में श्री यादव को और भी बड़ी हार देगी।

 

]]>