dr rajendra singh in sms in seminar – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 24 Nov 2018 13:03:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 डॉ.राजेन्द्र सिंह ने भावी अभियंताओं को बताई जल संरक्षण की विभिन्न विधाएं http://www.shauryatimes.com/news/19846 Sat, 24 Nov 2018 12:59:08 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=19846

SMS में सोर्सेज़ ऑफ प्लैनेट एनर्जी, एनवायर्रमेंटल एण्ड डिजास्टर साइंस : क्लाइमेट डिस्टरबेंस एण्ड इट्स ग्लोबल इम्पैक्ट (स्पीड्स-2018) पर सेमिनार

लखनऊ : स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (SMS), लखनऊ में शनिवार, 24 नवम्बर को ‘सोर्सेज़ ऑफ प्लैनेट एनर्जी, एनवायर्रमेंटल एण्ड डिजास्टर साईंस: क्लाइमेट डिस्टरबेंस एण्ड इट्स ग्लोबल इम्पैक्ट (स्पीड्स-2018)’ पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का अधिष्ठापन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ.राजेन्द्र सिंह जो कि भारत के प्रसिद्ध पर्यावरण कार्यकर्ता हैं, की उपस्थिति हर्ष का विषय रहा। सभागृह में उपस्थित सभी लोगों ने बड़ी उत्सुकता से उनका व्याख्यान सुना, उनका व्याख्यान जल संरक्षण पर आधारित था, उन्होंने जल संरक्षण की विभिन्न विधाएं बताई एवं किस तरह जल संरक्षण विश्वयुद्ध का रूप लेगा इस बारे में अवगत कराया। संगोष्ठी के गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ0 डी0पी0 सिंह, हेड ऑफ डिपार्टमेंट-इनवायरमेंटल र्साइंस, बी0बी0ए0यू0 ने अपने व्याख्यान में पूरे विश्व के औसत तापमान में लगातार वृद्धि एवं ग्रीन हाउस प्रभाव के बारे में बताया साथ ही बढ़ते हुए तापमान के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया।

संगोष्ठी के चीफ पैट्रन ई0 वी0बी0 सिंह, कौंसिल मेम्बर द इंस्ट्टियूट ऑफ इंजीनियर्स, ने अपने व्याख्यान में बढ़ते हुए तापमान का धरती पर किस तरह प्रभाव पड़ेगा, के बारे में बताया। संगोष्ठी के की-नोट स्पीकर डॉ0 सी0एम0 नौटियाल, सीनियर साइंटिस्ट ने अपने व्याख्यान में हरितगृह प्रभाव के कारणों को बताया एवं अवगत कराया कि किस तरह धरती के वातावरण के तापमान को प्रभावित करने वाले अनेक कारक हैं, जिसमें से ग्रीनहाउस प्रभाव एक है।

इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के अधिष्ठापन अवसर पर प्रो0(डा0) एम0 मेहरोत्रा, डायरेक्टर एसएमएस, प्रो0 (डा0) बी0आर0 सिंह, डी0जी0 (तकनीकी) एसएमएस, शरद सिंह, सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एसएमएस एवं डा0धर्मेन्द्र सिंह, डीन, एसएमएस की उपस्थिति में संगोष्ठी को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।

]]>