dr ramesh pokhariyal nishank – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 16 Jan 2019 19:26:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 निशंक बोले, ये अवसरवादी लोग, चुनाव से पहले टूट जायेगा सपा-बसपा गठबंधन http://www.shauryatimes.com/news/28026 Wed, 16 Jan 2019 19:26:40 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=28026 लखनऊ : उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री व सरकारी आश्वासन संबंधी समिति के सभापति डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चलेगा। लोकसभा चुनाव से पहले सपा-बसपा गठबंधन टूट जायेगा। उन्होंने कहा कि जो एक साथ बैठ नहीं सकते और एक दूसरे के जान के दुश्मन हैं वे कुर्सी के लिए इकट्ठा हो रहे हैं। यह अवसरवादी लोग हैं जो कुर्सी के लिए इकट्ठा हुई हैं। निशंक बुधवार पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ताकतवर पार्टी के रूप में उभरकर सामने आयी है। अमेरिका और चीन के शिखर पर मोदी की लोकप्रियता है। जनता सब समझती है। आम जनता मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में फिर से देखना चाहती है। इसलिए सपा-बसपा गठबंधन कोई वजूद नहीं रहेगा।

राम मंदिर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बाबर आक्रान्ता था। हिन्दुस्तान का मुसलमान आक्रान्ता को बर्दाश्त नहीं कर सकता। यदि हिन्दुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना वंशज नहीं मानता है तो रामजन्मभूमि का रास्ता तो अपने आप तय है। निशंक ने कहा कि राम दुनिया के पुरुषोत्तम हैं। इण्डोनिशा राम को आदर्श पुरुष मानता है। वहां गांव-गांव में रामलीला होती है। हर 100 मीटर पर हनुमान जी की प्रतिमा लगी है। वहां की संसद ने संसद में प्रस्ताव पास कर दुनिया का सबसे बड़ा रामायण केन्द्र स्थापित किया। इसलिए भारत के मुसलमानों को इण्डोनेशिया से प्रेरणा लेनी चाहिए।

]]>