DU. BHU best institute – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 05 Sep 2019 18:43:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 डीयू, बीएचयू, आईआईटी मद्रास, आईआईटी खंड़गपुर और हैदराबाद विवि को मिला ‘उत्कृष्ट संस्थान’ का दर्जा http://www.shauryatimes.com/news/54903 Thu, 05 Sep 2019 18:43:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=54903 नई दिल्ली : देश के पांच सार्वजनिक क्षेत्र के विश्वविद्यालयों को उत्कृष्ट संस्थान (इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस) घोषित किया गया है। चुनिंदा शिक्षण संस्थानों में आईआईटी मद्रास, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, आईआईटी खड़गपुर, दिल्ली विश्वविद्यालय और हैदराबाद विश्वविद्यालय शामिल हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गुरुवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की सलाह पर पांच विश्वविद्यालयों को उत्कृष्ट संस्थान घोषित किया है। उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा प्राप्त होने से सरकारी संस्थानों को 1000 करोड़ तक का अतिरिक्त फंड मिलेगा। आईओई के तहत चयनित संस्थानों को पूर्ण शैक्षणिक और प्रशासनिक स्वायत्तता सहित अनेक सुविधाएं मिलती हैं।

इसके अलावा, 5 निजी शिक्षण संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा प्रदान करने के आशय पत्र जारी कर शैक्षणिक व सांस्थनिक सुविधाओं के संदर्भ में विस्तृत जानकारी मांगी गई है, ताकि उन्हें उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा प्रदान किया जा सके। इसमें अमृता विश्वविद्यापीठम, वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (तमिलनाडु), जामिया हमदर्द (नई दिल्ली), कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (ओडिशा) और भारती इंस्टीट्यूट सत्य भारती फाउंडेशन (मोहाली) शामिल हैं।

]]>