earns revenue of 10903.87 crores: Suresh Khanna – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 03 Dec 2020 21:13:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आर्थिक गतिविधियों ने पकड़ी रफ्तार, 10903.87 करोड़ का कमाया राजस्व : सुरेश खन्ना http://www.shauryatimes.com/news/92762 Thu, 03 Dec 2020 21:13:47 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=92762 नवम्बर, 2019 के सापेक्ष इस वर्ष राजस्व मदों में 345 करोड़ से अधिक की वृद्धि

लखनऊ। प्रदेश के कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित हुई आर्थिक गतिविधियां फिर से अपनी रफ्तार पकड़ रही हैं। माह जुलाई, अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर में आर्थिक गतिविधियों के बेहतर होने का सिलसिला नवम्बर, 2020 में भी जारी है। प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रमुख कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2020-21 के नवम्बर माह में कुल 10,903.87 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि 2019-20 के नवम्बर माह में 10,557.90 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। इस प्रकार माह नवम्बर, 2020 में कर-करेत्तर राजस्व के महत्वपूर्ण मदों में गत वर्ष इसी माह की तुलना में 345.97 करोड़ अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि जीएसटी के मद में वित्तीय वर्ष 2020-21 के नवम्बर माह में कुल 3712.69 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। वैट के अन्तर्गत माह नवम्बर 2020 की प्राप्ति 2147.54 करोड़ है। नवम्बर 2019 में वैट मद की प्राप्ति 1765.95 करोड़ थी। इस प्रकार इस मद में गत वर्ष की इस अवधि की तुलना में 381.59 करोड़ का इजाफा हुआ है। आबकारी के मद में वित्तीय वर्ष 2020-21 के नवम्बर माह में कुल 2464.78 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। वर्ष 2019-20 के नवम्बर माह में 2273.85 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस मद में 190.93 करोड़ की वृद्धि हुई है। स्टाम्प तथा निबंधन के अन्तर्गत माह नवम्बर 2020 की प्राप्ति 1628 करोड़ है। माह नवम्बर 2019 में इस मद में प्राप्ति 1421.37 करोड़ थी। इस प्रकार स्टाम्प तथा निबंधन के मद में 206.63 करोड़ की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि करेत्तर राजस्व की प्रमुख मद भूतत्व एवं खनिकर्म में माह नवम्बर, 2020 में 253.15 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। नवम्बर 2019 में इस मद में प्राप्ति 190.19 करोड़ थी।

 

]]>