earthquak – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 14 Dec 2019 08:08:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 महाराष्ट्र के पालघर में 4.8 तीव्रता का भूकंप, कोई नुकसान नहीं http://www.shauryatimes.com/news/69509 Sat, 14 Dec 2019 08:08:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=69509 मुंबई : पालघर के डहाणू व तलासरी तालुका में शनिवार सुबह 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप के यह झटके शनिवार सुबह 5.22 पर आए थे। भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि भूकंप के झटकों के बाद लोग डर गए और अपने घरों से बाहर निकल गए। इससे पहले 26 अक्टूबर को भी पालघर में 2.7 तीव्रता का भूकंप का झटका लगा था। पालघर के तलासरी व डहाणू तालुका में पिछले वर्ष से लगातार भूकंप के झटके लग रहे है। इन झटकों से कई घरों व स्कूलों को भारी नुकसान पहुंचा है।

]]>