Earthquake in Rajasthan Bikaner – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 21 Jul 2021 02:28:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भूकंप से दहले तीन राज्य, राजस्थान के बीकानेर में 5.3 रही तीव्रता http://www.shauryatimes.com/news/111663 Wed, 21 Jul 2021 01:00:00 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111663
भूकंप से दहले तीन राज्य, राजस्थान के बीकानेर में 5.3 रही तीव्रता

नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हिस्सों में बुधवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राजस्थान, मेघालय और लद्दाख में धरती हिलने से लोग चिंता में हैं। इसमें राजस्थान के बीकानेर में 5.3 तीव्रता का भूकंप भी शामिल है।

इसके अलावा मेघालय में भी भूकंप के झटके लगे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि राजस्थान के बीकानेर में सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 5.3 मापी गई थी।

इनके अलावा लेह-लद्दाख इलाके में भी सुबह करीब 4.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 रही।

इससे पहले राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया था कि मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स इलाके में सुबह 2.10 मिनट पर भूकंप आया था। इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई थी।

इससे पहले 18 जुलाई को गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके लगे थे। तब रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 मापी गई थी। इससे पहले इसी महीने हिमाचल प्रदेश, असम, बंगाल और दिल्ली में भी भूकंप के झटके लगे थे।

]]>