eight dead – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 02 Dec 2020 07:28:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कौशांबी में भीषण हादसा, स्कॉर्पियो पर पलटा बालूभरा ट्रक, आठ की मौत http://www.shauryatimes.com/news/92530 Wed, 02 Dec 2020 07:25:40 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=92530 कौशाम्बी : जिला के कड़ा कोतवाली क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग घायल हैं। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दी है। घटना पर मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट किया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली के देवीगंज के पास शादी समारोह में स्कॉर्पियो से हिस्सा लेने पहुंचे लोगों पर बालू से लदा एक ट्रक पलट गया। इससे स्कार्पियो में सवार आठ लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई व दो लोग बुरी तरह जख्मी बताए जा रहे हैं। बारात कोखराज कोतवाली के शहजाद पुर से देवीगंज स्थित महेश्वरी गार्डन गई थी। घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे हैं। कौशांबी के जिलाधिकारी ने बताया कि हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ। स्कॉर्पियो कार के अंदर 8 लोग सवार थे, जिस पर ट्रक पलट गया। ड्राइवर समेत 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल ट्रक का टायर अचानक फटने के कारण वह पलट गया जिससे हादसा हुआ।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने हादसे पर जताया दुख

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद कौशाम्बी में एक सड़क दुर्घटना में महिलाओं व बच्चों समेत आठ लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्घटना में मृतकों के परिजनों व घायलों के साथ सरकार खड़ी है। उन्हें हर सम्भव मदद दी जायेगी। इस सम्बंध में जिलाधिकारी को निर्देशित किया जाएगा।

]]>