Eminent litterateur Professor Kashinath Singh inaugurated “Udta Banaras” – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 18 Sep 2020 08:37:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 प्रख्यात साहित्यकार प्रोफेसर काशीनाथ सिंह ने किया ‘उड़ता बनारस’ का लोकार्पण http://www.shauryatimes.com/news/84357 Fri, 18 Sep 2020 08:37:40 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=84357 वाराणसी : चर्चित साहित्यकार प्रोफेसर काशीनाथ सिंह ने ब्रिजइंक्लेव कालोनी स्थित अपने आवास पर पत्रकार सुरेश प्रताप की किताब ‘उड़ता बनारस’ का लोकार्पण किया। अस्वस्थता के बावजूद भी वे किताब को लोकार्पित किए। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण एक सादे समारोह में पुस्तक के लोकार्पण की प्रक्रिया सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर उन्होंने अपना संदेश भी दिया। उनका कहना था कि जो भी व्यक्ति वर्तमान बनारस के बारे में जानना चाहता है, उसे यह किताब पढ़नी चाहिए। पुस्तक की प्रिंटिग, कवर पेज के चित्र और किताब के नाम उड़ता बनारस की भी उन्होंने प्रशंसा की। पक्काप्पा में जो कुछ घटित हो रहा था, उसके बारे में तारीख के साथ किताब में विवरण देने की उन्होंने प्रसंशा की।

]]>