encounter – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 19 Jul 2021 05:38:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जम्मू में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मुठभेड़ के दौरान मारे गये http://www.shauryatimes.com/news/111494 Mon, 19 Jul 2021 05:38:31 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111494
जम्मू में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मुठभेड़ के दौरान मारे गये

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर समेत दो आतंकवादी मारे गये।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने शीर्ष कमांडर इश्फाक डार उर्फ अबू अकरम के मारे जाने पर सुरक्षा बलों को बधाई दी। लश्कर-ए-तैयबा का यह शीर्ष कमांडर 2017 से आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय था।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर के विशेष अभियान समूह (एसओजी), राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त रूप से रविवार देर रात शोपियां में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।

इस दौरान सुरक्षा बल के जवान जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तब वहां छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये। उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट आने तक सुरक्षा बलों का अभियान जारी था।

]]>
तीन मुठभेड़ों में 6 आतंकी ढेर, सेना का जवान शहीद http://www.shauryatimes.com/news/58209 Sat, 28 Sep 2019 18:01:55 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=58209 आतंकियों द्वारा बंधक सभी लोगों को सुरक्षित बचाया

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के बटोत, गांदरबल तथा श्रीनगर में शनिवार को तीन आतंकी हमलों के बाद हुई मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने छह आतंकियों को मार गिराया है। इस दौरान सेना का एक जवान शहीद तथा दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इसी बीच बटोत हमले के बाद आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। शनिवार सुबह जम्मू श्रीनगर हाइवे पर बटोत से करीब नौ किलोमीटर आगे रामबन के रास्ते पर स्थित एक मंदिर के पास आतंकियों द्वारा सेना के गश्ती दल पर पहला हमला किया गया। सेना का एक गश्ती दल, जो रोड ओपनिंग डयूटी पर था, सड़क की जांच कर रहा था।

इसी दौरान वहां किसी जगह घात लगाए बैठे आतंकियों ने जवानों पर यूबीजीएल से ग्रेनेड दागते हुए हमला किया। इस हमले में हालांकि किसी जवान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।हमले के तुरंत बाद जवानों ने अपना मोर्चा सम्भालते हुए जवाबी कार्यवाही की। इस दौरान आतंकी मौके से फरार हो गए। हालांकि सुरक्षाबलों ने आतंकियों का पीछा करते हुए उन्हें घेर लिया। पहले तो ये आतंकी पेड़ों की आड़ में छिप गए परंतु सुरक्षाबलों की ओर से गोलीबारी शुरू होने पर आतंकवादी अपने आप को बचाने के लिए बटोत कस्बे में विजय कुमार के घर में घुस गए और परिवारवालों को बंधक बना लिया। सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकवादियों की घेराबंदी कर ली और उन्हें आत्मसमर्पण के लिए ललकारा। घरवालों की सुरक्षा को देखते हुए गोलीबारी बंद कर दी गई और बड़ी ही सतर्कता के साथ परिवार के पांच सदस्यों को आतंकियों के चंगुल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

इसके बाद केवल एक ही सदस्य आतंकियों के पास बंधक रह गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों से उसे भी रिहा करने को कहा तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया। उधर, श्रीनगर के गांदरबल इलाके में शनिवार को ही सुरक्षाबलों को क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादी छिपे होने की पुख्ता सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की एसओजी टीम और सेना के जवानों ने गांदरबल के नारानाग इलाके की घेराबंदी करते हुए क्षेत्र में आने जाने वाले मार्गों पर आवाजाही बंद कर दी। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने अपने आप को घिरा देख सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। करीब तीन घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद तीन आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादी किस संगठन से संबंधित थे, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

]]>