engineer of lucknow dead in japan going amerika – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 15 Dec 2019 10:09:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अफ़ग़ानिस्तान से चार हज़ार अमेरिकी सैनिक स्वदेश लौटेंगे http://www.shauryatimes.com/news/69641 Sun, 15 Dec 2019 10:09:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=69641 लॉस एंजेल्स : ट्रम्प प्रशासन ने क्रिसमस से पूर्व अफ़ग़ानिस्तान से चार हज़ार अमेरिकी सैनिकों को स्वदेश बुलाए जाने के संकेत दिए हैं। अभी अफ़ग़ानिस्तान में क़रीब 13 हज़ार अमेरिकी सैनिक हैं। इन दिनों अमेरिकी राजदूत जमाय ख़लीलजाद दोहा में तालिबान से बातचीत में सक्रिय थे लेकिन बेगराम अमेरिकी सैनिक हवाई अड्डे के क़रीब तालिबानी आत्मघाती हमले के कारण तालिबान से शांति वार्ता को स्थगित कर दिया गया था। इस आत्मघाती हमले में दो लोग मारे गए थे, जबकि 70 लोग घायल हो गए थे। एनबीसी न्यूज़ चैनल ने विश्वस्त सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि अमेरिकी सैनिकों की वापसी किस दिन से शुरू होगी, अभी तिथि तय नहीं है। इसके बावजूद इतना तय है कि सैनिकों की घर वापसी टुकड़ियों में होगी।

उधर, अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिकी सेना के प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि अभी तक उन्हें कोई आदेश जारी नहीं हुए है। प्रवक्ता ने कहा है कि अपने पूर्व आदेशों के अनुसार सुरक्षा कार्यों में लगे हैं। रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने हाल ही में रीगन नेशनल डिफ़ेंस फ़ोरम में कहा था कि तालिबान से समझौता नहीं भी होता है, तो भी अमेरिकी सेनाओं की अलग-अलग चरणों में घर वापसी तय है। तालिबान इस बात पर अड़ा हुआ है कि जब तक अमेरिकी सेनाएं अफ़ग़ानिस्तान में रहती हैं, वे किसी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।

]]>
अमेरिका जाते समय उ0प्र0 के इंजीनियर की जापान में मौत, मचा कोहराम http://www.shauryatimes.com/news/14784 Wed, 17 Oct 2018 12:20:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=14784 शव को जल्द भारत भेजने के लिये केन्द्र सरकार से गुहार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक नगरी कानपुर के स्वराजनगर पनकी के रहने वाले 37 वर्षीय इंजीनियर विजय कुमार पाल की दिल्ली से अमेरिका जाते समय हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गयी। आईआईटी रूड़की से बीटेक करने वाले विजय सन फ्रासिस्को में जीई ऑयल एण्ड गैस कम्पनी की बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे। मौत की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया और इंजीनियर विजय के सुरक्षित शव आने का इंतजार कर रहे है। मृतक के परिजनों ने सुरक्षित और जल्द शव को भारत पहुंचाने के लिये विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाने के साथ कम्पनी के अधिकारी और मृतक के परिजन गृह और विदेश मंत्रालय नयी दिल्ली में कोशिश में लगे हुये है। परिजन चाहते है कि शव इसी सप्ताह रवाना कर दिया जाये क्योंकि शुक्रवार से अगले तीन दिनों तक छुट्टी है, यदि ऐसा न हुआ तो मंगलवार के शाम तक मृतक का शव दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।
जानकारी के मुताबिक जापान सरकार ने आज मृतक का मृत्यृ प्रमाणपत्र जारी कर शव को सुरक्षित करने के लिये वहां की एक एजेन्सी को दे दिया है, जिसके द्वारा अग्रिम कार्यवाही कल गुरूवार शाम तक जापान में स्थित भारतीय उच्चायोग को शव को सौंपे जाने की उम्मीद है। परिजनों की कोशिश है कि तीन दिन की छुट्टी शुरू होने से पहले मृतक के शव को भारत रवाना कर दिया जाये। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 13 अक्टूबर को एयर इण्डिया के विमान एआई137 से सन फ्रासिस्को अमेरिका जाते समय बीच रास्ते में ही इंजीनियर विजय को हार्टअटैक पड़ गया और तत्काल टोक्यो जापान में इमरजेन्सी लैडिंग कराकर उसे स्थानीय हास्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के मुताबिक जापान से लगभग तीन हजार किलोमीटर आगे निकलने बाद यात्रा कर रहे विजय कुमार पॉल को खाना खाने के बाद उल्टियां शुरू हो गयी और तबियत बिगड़ती देख एयर के कैप्टन ने वापस टोक्यो स्थित एयरपोर्ट पर इमरजेन्सी लैडिंग की, जहां से इंजीनियर विजय कुमार पाल को लगभग अस्सी किलोमीटर दूर रेडक्रास मेडिकल सेन्टर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंजीनियर विजय के परिवार में उनकी पत्नी, चार वर्ष की बच्ची के अलावा मॉ-बाप, दो भाई और दो बहनें है।
]]>