england win over westindise – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 11 Mar 2019 19:18:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 डेविड विली की तूफानी गेंदबाजी से ढहा वेस्टइंडीज http://www.shauryatimes.com/news/35454 Mon, 11 Mar 2019 19:18:23 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=35454 इंग्लैंड ने तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर श्रृंखला में 3-0 से किया क्लीन स्वीप

सेंट किट्स : डेविड विली की तूफानी गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया। मैन ऑफ द मैच तेज गेंदबाज विली ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सात रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे वेस्टइंडीज की टीम 13 ओवर में सिर्फ 71 रन पर ढेर हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने जानी बेयरस्टा (37) और एलेक्स हेल्स (20) की पारियों की बदौलत 10.3 ओवर में दो विकेट पर 72 रन बनाकर बेहद आसान जीत दर्ज की। कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 10) ने लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर इंग्लैंड को जीत दिलाई।

इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। टीम का कोई बल्लेबाज 11 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया। मार्क वुड ने विली का अच्छा साथ निभाते हुए नौ रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि आदिल राशिद ने 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए। डेविड विली के अलावा इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने तीन, आदिल रशीद ने दो और जो डेनली ने एक विकेट लिया। वेस्टइंडीज की टीम लगातार दो मैचों में टी-20 के अपने दो सबसे कम स्कोर पर आउट हुई। पिछले मैच में भी मेजबान सिर्फ 45 रनों पर ढेर हो गई थी। इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन को श्रृंखला में सबसे ज्यादा 6 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

]]>