Entry Level Smartphone Reality C3 Launch With Powerful Battery – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 17 Feb 2020 15:25:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दमदार बैटरी के साथ एंट्री लेवल स्मार्टफोन रियलमी सी3 लॉच http://www.shauryatimes.com/news/77802 Mon, 17 Feb 2020 15:25:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=77802 लखनऊ : तेजी से विकसित होते स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने सोमवार को घोषणा की कि रियलमी सी3- ‘एंटरटेनमेंट का सुपरस्टार’ देश में 18000 स्टोर्स पर ऑफलाईन मिलेगा। 8000 रुपये से कम मूल्य का यह सबसे शक्तिशाली एंट्री लेवल स्मार्टफोन 20 फरवरी से सभी ऑफलाईन स्टोर्स पर मिलेगा। यह स्टाईलिश डिवाईस दो वैरिएंट्स 3जीबी—32जीबी, मूल्य 6,999 रुपए तथा 4जीबी—64जीबी, मूल्य 7,999 रुपए में मिलेगी। यह दो आकर्षक कलर्स ब्लेज़िंग रेड एवं फ्रोज़न ब्लू में उपलब्ध होगी।

दोनों कलर वैरिएंट डैज़ल लाईट टैक्सचर टेक्नॉलॉजी द्वारा डिज़ाईन किए गए हैं। उत्तम ऑप्टिकल टैक्सचर प्लास्टिक मोल्ड पर पॉलिशिंग, रेडियम कार्विंग एवं सैंडब्लास्टिंग टेक्नॉलॉजी द्वारा निर्मित किया गया है। रियलमी सी3 रियलमी के एंट्री लेवल ऑल-राउंडर सी-सीरीज़ स्मार्टफोंस की श्रृंखला में प्रस्तुत किया गया है, जिसके दुनिया में 10.2 मिलियन यूज़र्स हैं। इसने भारत में एंट्री लेवल के स्मार्टफोंस में एक नई पहचान बना ली। रियलमी सी3 चार प्रमुख क्षेत्रों- परफॉर्मेंस, बैटरी, डिस्प्ले एवं कैमरा के क्षेत्र में सुपरस्टार है। अपनी श्रेणी में प्रथम, रियलमी सी3 में दुनिया का पहला मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर है, जो आम यूज़र्स एवं गेमर्स, दोनों को ही शक्तिशाली एवं तीव्र परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

वर्तमान में रियलमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के 2300 आउटलेट्स के साथ काम करता है। भविष्य में रियलमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में 6000 आउटलेट्स का लक्ष्य बना रहा है, तथा जून 2020 के अंत तक लखनऊ सहित यह पूरे उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड को संपूर्ण कवरेज देगा। उत्तर भारत में इस समय रियलमी के 6800 स्टोर हैं, जो उत्तर के 7 राज्यों, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और हरियाणा में फैले हैं। जनरल ट्रेड आउटलेट्स के अलावा, रियलमी क्रोमा, आईवीआरएल, हॉटस्पॉट, विजय सेल्स के मॉडर्न ट्रेड आउटलेट्स में भी मौजूद है, जो मॉडर्न ट्रेड के लिए मजबूत पार्टनर हैं। भविष्य में रियलमी के पास 15,000 रियल पार्टनर्स होंगे, जो जनरल ट्रेड में उत्तर भारत में पहली छमाही तक कार्यशील हो जाएंगे।

इस समय रियलमी सबसे मशहूर डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेस, शिवालिक कम्युनिकेशंस प्राईवेट लिमिटेड के माध्यम से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मौजूद है तथा ज़ोनल डिस्ट्रीब्यूटर के तहत माईक्रो-डिस्ट्रीब्यूटर्स का निर्माण कर गहरे डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल के साथ उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में विस्तार की योजना बना रहा है। इस समय रियलमी मल्टीब्रांड स्टोर्स के साथ विस्तार कर रहा है, हालांकि रियलमी क्रोमा, विजय सेल्स, हॉटस्पॉट आदि आधुनिक ट्रेड आउटलेट्स में भी मौजूद है। रियलमी के पास लखनऊ में 1 सर्विस सेंटर है तथा लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में इसके 44 सर्विस सेंटर हैं।

इस विस्तार के बारे में वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, रियलमी इंडिया ने माधव शेठ कहा, रियलमी सी3 के लिए ग्राहकों की तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए हम यह डिवाईस अपने ऑफलाईन स्टोर्स पर उपलब्ध करा रहे हैं। फ्लिपकार्ट.कॉम एवं हमारी ऑफिशियल वेबसाईट रियलमी.कॉम पर रियलमी सी3 की सेल को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। यह अभियान ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ कंज़्यूमर अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। हमारे एंट्री लेवल सी सीरीज़ के स्मार्टफोंस को यूज़र्स से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और हम 10.2 मिलियन सेल्स पूरी कर चुके हैं।

हमें उम्मीद है कि रियलमी सी3 हमारे सफर को जारी रखेगी और इस सीरीज़ को विजेता बनाएगी। रियलमी सी3 में इस सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले है। इसमें 6.52’’ एचडी$ मिनी ड्रॉप डिस्प्ले है, जो सामान्य ड्यूड्रॉप के मुकाबले 30.9 प्रतिशत छोटी है। इसलिए स्क्रीन टू बॉडी अनुपात बढ़कर 89.8 प्रतिशत हो गया है। यह बड़ी स्क्रीन मूवी देखने, गेम्स खेलने या फिर सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करने के लिए व्यूईंग का अनुभव बहुत उत्तम बना देगी।

]]>