Every hospital in the state will have functional care unit: Jai Pratap Singh – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 02 Jan 2021 07:31:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 प्रदेश के हर चिकित्सालय में लगेगी कार्यियक केयर यूनिट : जय प्रताप सिंह http://www.shauryatimes.com/news/96954 Sat, 02 Jan 2021 07:31:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=96954 स्वास्थ्य मंत्री ने रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय राजाजीपुरम में कार्डियक केयर यूनिट का लोकार्पण

लखनऊ : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने एवं एवं विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय राजाजीपुरम में नवनिर्मित 4 शैय्या वाले कार्डियक केयर यूनिट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जल्द ही अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी और प्रदेश के हर चिकित्सालय में कार्डियक केयर यूनिट की स्थापना की जाएगी। कार्डियक केयर यूनिट की स्थापना से लखनऊ के लोगों को ह्रदय रोगों से सम्बन्धित उच्च गुणवत्ताओं की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा, इस यूनिट की बहुत ही आवश्यता थी। उन्होंने कहा कि यह यूनिट राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के एन.पी.सी.डी.सी.एस.(नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कण्ट्रोल ऑफ़ कैंसर, डायबिटीज, कार्डियो वास्कुलर डिजीज एंड स्ट्रोक) कार्यक्रम के तहत स्थापित की गयी है| इसमें वेंटिलेटर्स,आक्सीजन पाइप लाइन, पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, पोर्टेबल एक्स-रे मशीन, सेंट्रल पेशेंट मॉनिटरिंग स्टेशन, सक्शन मशीन, कंप्यूटराईज्ड ईसीजी, कार्डियक मॉनिटर डिफिब्रिलेटर, टीएमटी मशीन आदि अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं, आगे चलकर 2 शैय्या और बढ़ाए जा सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा पश्चिमी क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव की मेहनत और पैरवी करने से यह यूनिट आज स्थापित हो पायी है| हम यह प्रयास कर रहे हैं कि जिले के सभी अस्पतालों में इस तरह की एक यूनिट की स्थापना हो जाये| इस अवसर पर स्वास्थय मंत्री ने कहा कि जिले में 2 जनवरी को केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया अस्पताल, सहारा अस्पताल, माल और मलिहाबाद सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थय केंद्र) में प्रशिक्षित वैक्सीनेटर्स द्वारा वैक्सीन निकालने से लेकर लगाने तक का रिहर्सल किया जायेगा जिसे ड्राई रन कहते है| साथ ही बायोमेडिकल वेस्ट का निष्पादन करने, ओब्सेर्वेशन कमरे में लाभार्थी को रखने के बाद वैक्सीन का प्रतिकूल प्रभाव देखने और उसका इलाज करने का ड्राई रन किया जायेगा।

इस मौके पर स्वास्थय मंत्री जय प्रताप सिंह एवं विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को चश्मे और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया| साथ ही ऐसे बच्चों की माताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाया है| इस अवसर पर पश्चिमी क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव, चिकित्सा एवं स्वास्थय महानिदेशक डा.डी.एस.नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय भटनागर, एन.पी.सी.डी.सी.एस. के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेंद्र कुमार चौधरी, रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ए.के.आर्या तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे|

]]>