EVM falt – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 11 Apr 2019 06:03:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पहले चरण का मतदान शुरू, कई जगह ईवीएम खराब होने पर मतदाताओं का हंगामा http://www.shauryatimes.com/news/39159 Thu, 11 Apr 2019 06:03:11 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39159
लखनऊ : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ संसदीय सीटों पर मतदान जारी है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बिजनौर, कैराना और मेरठ में मतदान केन्द्रों पर मतदाता पहुंचने लगे हैं। वहीं कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने पर मतदान प्रभावित भी हुआ। इस वजह से मतदाताओं ने हंगामा किया। मेरठ में सांसद राजेंद्र अग्रवाल परिवार के साथ मास्टर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एफ ब्लॉक, कुटी चौराहा पर बने बूथ पर मतदान करने पहुंचे। इसके अलावा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई फूटा कुआं छोटा आर्य समाज स्कूल, बुढ़ाना गेट पर मतदान करने पहुंचे।
जनपद में मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद मतदान केन्द्र सेंट जोजफ संख्या 60 व 62 में ईवीएम खराब हुई। इसकी जानकारी पर पहुंचे एआरओ कमलेश गोयल ने बताया कि मेरठ दक्षिण क्षेत्र में भी कई बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट बदली जा रही है। वहीं, कंकरखेड़ा सनातन धर्म इंटर कॉलेज में बूथ नम्बर 106 पर एक घंटा देरी से मतदान शुरू हुआ। केवीएसएस स्कूल के 73, 74 संख्या बूथ पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान बाधित हुआ। किठौर विधानसभा की बिजौली के बूथ संख्या 46 की वोटिंग मशीन खराब होने से मतदान में रुकावट आई। बूथ संख्या न. 146 विधानसभा 49 पर विकासपुरी में 35 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। ईवीएम खराब होने के कारण पोलिंग में देर हुई। देहात के जानी में बूथ नंबर 337 की ईवीएम खराब हो गई।
]]>