FA Cup : 21 वर्ष बाद सेमीफाइनल में पहुंची वॉल्वरहैम्प्टन वांडर्स – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 17 Mar 2019 18:34:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 FA Cup : 21 वर्ष बाद सेमीफाइनल में पहुंची वॉल्वरहैम्प्टन वांडर्स http://www.shauryatimes.com/news/36206 Sun, 17 Mar 2019 18:34:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=36206 वॉल्वरहैम्प्टन : वॉल्वरहैम्प्टन वांडर्स ने 21 वर्ष बाद एफए कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। शनिवार देर रात खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले वॉल्वरहैम्प्टन ने मैनचेस्टर युनाइटेड को 2-1 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ वह 21 वर्षो बाद एफए कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही। वॉल्वरहैम्प्टन के लिए इस रोमांचक मुकाबले में राउल जिमिनेज और डिएगो जोटा ने गोल किए। पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

वॉल्वरहैम्प्टन को गोल करने के कुछ बेहतरीन मौके मिले लेकिन वे युनाइटेड के गोलकीपर अर्जेटीना के सर्जियो रोमेरो को भेदने में कामयाब नहीं हो पाए। वॉल्वरहैम्प्टन को मैच के 70वें मिनट में पहली सफलता मिली। जिमिनेज ने गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इसके छह मिनट बाद, जोटा ने दमदार खेल दिखाया और वॉल्वरहैम्प्टन की बढ़त को दोगुना कर दिया। इंजरी टाइम(95वें मिनट) में युवा स्ट्राइकर मार्कस रैशफोर्ड ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर लाने की कोशिश की लेकिन खत्म होने तक वह दूसरा गोल नहीं सकी।

]]>