family is in chaos – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 15 Jan 2020 09:37:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Varanasi : सड़क हादसे में दम्पति की मौत, परिवार में मचा कोहराम http://www.shauryatimes.com/news/74222 Wed, 15 Jan 2020 09:37:24 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=74222 कार से रेणुकूट जा रहा था बैंककर्मी का परिवार

वाराणसी : नाटी इमली निवासी कार सवार दम्पति की सोनभद्र में मंगलवार देर रात सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार को घटना की जानकारी पाते ही मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। मकर संक्रान्ति का पर्व मनाने की तैयारियों में जुटे पड़ोसी और मोहल्ले वाले मृत दम्पति के घर शोक संवदेना जताने पहुंच गये। परिजनों के चित्कार और सिसकियों से माहौल गमगीन रहा। नाटी इमली निवासी शिशिर कुमार सिंह (39) रेणुकूट में भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत थे। शिशिर पत्नी बच्चों के साथ रेणुकूट में ही रहते थे। मंगलवार को शिशिर परिवार सहित अपने पैतृक आवास पर आये थे। परिवार और दोस्तों से मिलने जुलने के बाद वह देर रात परिवार सहित कार से वापस रेणुकूट जा रहे थे। कार उनका चालक रेणुकूट निवासी शकील चला रहा था। घने कोहरे में कार जैसे ही सोनभद्र के सुकृत लखनिया दरी के पास पहुंची, सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई।

हादसे में शिशिर, उनकी पत्नी शिल्पी सिंह, पुत्र देवांश (8), चालक शकील जख्मी हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने शिशिर और उनकी पत्नी शिल्पा को मृत घोषित कर दिया। भोर में घटना की जानकारी शिशिर के परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। परिजन के रूदन से मोहल्ले वाले भी जुट गये। मृतक के चाचा अजय सिंह और अन्य परिजनों के साथ मोहल्ले वाले शव लेने सोनभद्र रवाना हो गये। अस्पताल में देवांश और चालक की हालत गम्भीर देख उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर लाया गया। सूचना पर शिशिर के सहकर्मी भी मौके पर पहुंच गये।

]]>