Farhan Akhtar Trolled. फरहान अख्तर ने एक हफ्ते बाद भोपाल के मतदाताओं से वोटिंग की अपील की – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 19 May 2019 09:38:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Farhan Akhtar Trolled. फरहान अख्तर ने एक हफ्ते बाद भोपाल के मतदाताओं से वोटिंग की अपील की http://www.shauryatimes.com/news/42417 Sun, 19 May 2019 09:38:52 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=42417 Farhan Akhtar Trolled: देश में आखिरी चरण का मतदान जारी है, मतदान को लेकर एक्टर्स भी काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। इसी बीच फरहान अख्तर ने भी भोपाल की जनता के लिए एक संदेश जारी किया है और उनसे मतदान करने का आग्रह किया है। यहां आपको बता दें कि पिछले हफ्ते यानि 12 मई को ही भोपाल में वोटिंग हो चुकी है। जबिक फरहान का यह ट्वीट आज सुबह 8 बजकर 41 मिनट का है। जिससे अंदाजा लग रहा है कि फरहान को यह पता ही नहीं है कि 19 मई को भोपाल में वोटिंग नहीं होनी है। 

फरहान के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। फरहान ने अपने ट्वीट में लिखा कि भोपाल के ‘प्रिय मतदाताओं आपके पास अपने शहर को एक और गैस त्रासदी से बचाने का अच्छा मौका है।’ इसके साथ ही उन्होंने कुछ टैग्स भी दिए हैं। इनमें #SayNoToPragya #SayNoToGodse #RememberTheMahatma #ChooseLoveNotHate जैसे टैग्स शामिल हैं। उनके इस ट्वीट को यूजर्स मोदी विरोधी मान रहे हैं। 

फरहान के इस ट्वीट पर एक के बाद एक ट्वीट आ रहे हैं। जिनमें यूजर्स उनको यह याद दिला रहे हैं कि भोपाल में एक हफ्ते पहले ही वोटिंग हो चुकी है। आप भी नीचे पढ़ें कुछ मजेदार टवीट्स-

एक यूजर ने उनको याद दिलाया कि भोपाल में एक हफ्ते पहले ही चुनाव हो चुके हैं, और कहा कि आपको जानकारी देने में थोड़ी सी देरी हो गई है।

तो वहीं एक यूजर ने उनके पिता जावेद अख्तर नाम अपने ट्वीट में शामिल करते हुए लिखा कि मोदी विरोध में ये सब दिवालिया हो चुके हैं। 

एक अन्य यूजर ने अपने ट्वीट में फरहान को दवाईयों का सुझाव देते हुए कहा कि इनसे आपका दिमाग अच्छे से काम करेगा।

एक अन्य यूजर ने फरहान के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए IPL 2019 के फाइनल के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स को बेस्ट ऑफ लक कहा। बता दें कि IPL 2019 का फाइनल 23 मई को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स से बीच खेला गया था और मुंबई इंडियंस ने यह खिताब अपने नाम किया था। ज्ञात हो कि उसी दिन छठे चरण का चुनाव भी था और भोपाल में मतदान हुआ था।

फरहान के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। एक यूजर ने जावेद अख्तर के पुराने ट्वीट का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि असली ऑस्कर फरहान अख्तर को मिलना चाहिए। 

बता दें कि आज देश में आठ राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। 23 मई को वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

]]>