farmar student conferss – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 07 Feb 2019 19:10:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व छात्रा सम्मेलन आयोजित http://www.shauryatimes.com/news/31122 Thu, 07 Feb 2019 19:10:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=31122
लखनऊ : पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजाजीपुरम लखनऊ में पूर्व छात्रा सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.अर्चना राजन ने की। इस अवसर का प्रयोग प्राचार्य महोदया ने छात्राओं में मतदान हेतु जागरूकता उत्पन्न करने हेतु किया। इस सम्मेलन की प्रभारी डॉ.रश्मि श्रीवास्तव, सचिव डॉ.प्रियंका शर्मा थी।
इस अवसर पर प्रयास था कि अधिक से अधिक पूर्व छात्राएं आमंत्रित हों परिणामतः 2012-13 सत्र से 2016 तक की छात्राएं सम्मिलित हुई। इसमें कई छात्राएं जो आज अपने अध्ययन के बाद आने कैरियर में किसी मुकाम पर पहॅुच चुकी है, उन्होंने बाकी छात्राओं से अपने विचार व सफलता के मन्त्र साझा किये। महाविद्यालय के गत वर्षो के अपने अनुभव व अपनी स्मूतियां भी बांटी तथा प्राचार्य व शिक्षकों के आशीर्वचन प्राप्त किये।
]]>