farmer bsp sansad join congress – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 07 Mar 2019 18:02:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पूर्व बसपा सांसद बालकृष्ण चौहान कांग्रेस में शामिल http://www.shauryatimes.com/news/34915 Thu, 07 Mar 2019 18:02:49 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=34915 लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद बाल कृष्ण चौहान गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के समक्ष कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये। बालकृष्ण चौहान समेत विभिन्न दलों के नेताओं को नेता विधान मंडल दल अजय कुमार लल्लू, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी और पूर्व सांसद राजीव शुक्ला के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गयी। इस मौके पर राजबब्बर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष जो बात कहते हैं वह सच साबित होती है। राहुल गांधी ने कहा था कि देश का चौकीदार चोर है तो देश का चौकीदार चोर है। राफेल सौदे की फाइलें गायब होने से यह सिद्ध हो गया है।

राजबब्बर ने कहा कि देश का चौकीदार चौकीदारी करने लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो वायदा किया उसको पूरा करने का काम कांग्रेस की सरकारों ने किया है। पूर्व सांसद बाल कृष्ण चौहान ने कहा कि नरेन्द्र मोदी पिछड़ों के नेता के नाम पर 2014 में प्रधानमंत्री बने। वह तेली तमोली के नाम पर देशभर में जनता का वोट लेेने में सफल रहे। चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। गौरतलब हो कि मऊ जिले के घोसी लोकसभा सीट के पूर्व बसपा सांसद बालकृष्ण चौहान को बसपा ने फरवरी माह में पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। दरअसल बालकृष्ण और उनके समर्थकों ने जिला प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोला था। पार्टी द्वारा बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाए जाने से नाराजगी चौहान ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद हाईकमान ने कार्रवाई करते हुए पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान को उनके समर्थकों सहित पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

]]>