Fatehpur poisonous liquor incident: four constables including two constables suspended – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 13 Mar 2021 17:16:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 फतेहपुर जहरीली शराबकांड : दो दरोगा समेत चार सिपाही निलम्बित http://www.shauryatimes.com/news/105409 Sat, 13 Mar 2021 17:16:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=105409 फतेहपुर : जनपद में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की हुई मौत के मामले में शनिवार को आबकारी विभाग के क्षेत्रीय इंस्पेक्टर और बीट के सिपाही को निलम्बित किया गया है। जबकि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने हल्का दरोगा और एक सिपाही को भी निलम्बित कर दिया है। गाजीपुर थाना प्रभारी और सीओ जाफरगंज की भूमिका को भी संदिग्ध मानते हुए उनके खिलाफ जांच बैठाई गयी है। जहरीली शराब पीने से मरने वालों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई, जिसमें मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते जांच के लिए विसरा सुरक्षित कर लिया गया है। बताते चलें कि शुक्रवार को गाजीपुर थाना क्षेत्र के भौली गांव में हुए जहरीली शराब कांड में शराब पीने वाले 19 अन्य लोगों को इलाज के लिए कानपुर हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनकी हालत सामान्य बनी हुई है। इस घटना के बाद जिले में शराब के शौकीनों में दहशत का माहौल है।

]]>