fedaror in final – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 02 Nov 2018 17:28:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पेरिस मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर http://www.shauryatimes.com/news/17047 Fri, 02 Nov 2018 17:28:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=17047 पेरिस : स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर पेरिस मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। फेडरर ने तीसरे दौर में इटली के फाबियो फोगनीनी को शिकस्त दी। फेडरर ने फोगनीनी को एक घंटे 13 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से शिकस्त दी। फेडरर का सामना क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के खिलाड़ी मारिन सिलिक से होगा। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में फेडरर की यह पहली जीत थी। विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर को पहले दौर में बाई मिला था। इसके बाद दूसरे दौर के मुकाबले में भी फेडरर को बाई मिला। दूसरे दौर में फेडरर के प्रतिद्वंद्वी कनाडा के मिलास राओनिच को चोट के कारण रिटायर होना पड़ा। राओनिच मैच शुरू होने से पहले ही चोट के कारण रिटायर हो गए।

]]>