fedror reached in atp – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 16 Nov 2018 12:32:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सातवें खिताब की तलाश : एटीपी फाइनल्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे फेडरर http://www.shauryatimes.com/news/18493 Fri, 16 Nov 2018 12:32:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=18493 लंदन : स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने एटीपी फाइनल्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। शुक्रवार को पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में फेडडर ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को शिकस्त दी। फेडरर ने 77 मिनट तक चले मुकाबले में एंडरसन को 6-4, 6-3 से हराकर 15वीं बार इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। फेडरर एटीपी फाइनल्स में 16वीं बार खेल रहे हैं और सातवें खिताब की तलाश में हैं। स्विस खिलाड़ी अब करियर के 100वें खिताब से एक कदम दूर हैं।

फेडरर ने एंडरसन की सर्विस चार बार तोड़ते हुए लगातार सेटों में जीत दर्ज की जबकि इससे पिछले राउंड रॉबिन मैचों में एंडरसन ने एक भी ब्रेक अंक का सामना नहीं किया। छह बार के चैंपियन फेडरर को इस प्रतियोगिता के पहले मैच में जापान के केई निशिकोरी से हार झेलनी पड़ी थी लेकिन बाद में उन्होंने डॉमिनिक थिएम और एंडरसन को पराजित किया।

]]>