fedror will play dubai championship 2020 – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 05 Mar 2019 18:10:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दुबई चैम्पियनशिप 2020 में हिस्सा लेंगे फेडरर, संन्यास की अटलकों को दिया विराम http://www.shauryatimes.com/news/34671 Tue, 05 Mar 2019 18:10:15 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=34671 दुबई : विश्व के चौथे नंबर के टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने संन्यास की अटकलों को विराम लगाते हुए दुबई चैम्पियनशिप 2020 मे हिस्सा लेने के लिए करार किया है। 37 वर्षीय फेडरर ने हाल ही में आठवीं बार दुबई ओपन का खिताब जीता और जिमी कोनर्स के बाद 100 एटीपी टूर एकल खिताब जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। उन्होंने खिताबी मुकाबले में यूनान के स्टेफानोस सितसिपास को 6-4,6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

दुबई चैंपियनशिप के कार्यकारी उपाध्यक्ष और सीईओ कोल्म मैक्लॉघलिन ने कहा कि हम रोजर फेडरर को उनके 100वें एचीपी टूर एकल खिताब जीतने पर बधाई देते हैं। दुबई में आठवीं बार खिताब जीतने पर बधाई। उन्होंने कहा कि फेडरर ने वर्ष 2003 में यहां अपना पहला खिताब जीता था और हम 2020 में फिर से फेडरर के विजेता बनने की कामना करते हैं।

]]>