fifa world cup – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 01 Aug 2019 18:38:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 फीफा महिला विश्वकप : नौवें संस्करण में 32 टीमें लेंगी हिस्सा http://www.shauryatimes.com/news/50985 Thu, 01 Aug 2019 18:38:40 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=50985 ज्यूरिख : फीफा महिला विश्व कप के नौवें संस्करण में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी। नौवां संस्करण 2023 में खेला जाएगा। हालांकि टूर्नामेंट के मेजबान देश की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने बुधवार को विश्व कप में टीमों की संख्या को 24 से बढ़ाकर 32 करने के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। नए प्रारूप में आठ ग्रुप में चार-चार टीमें होंगी।

फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फेन्टिनो ने कहा, हाल ही में फ्रांस की मेजबानी में समाप्त हुए महिला फीफा विश्व कप की सफलता को देखते हुए अब समय आ गया है कि महिला फुटबाल को आगे बढ़ाने के लिए मजबूत कदम उठाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि यह विस्तार टूर्नामेंट में भाग लेने वाली आठ नई टीमों से आगे तक पहुंचेगा। इसका मतलब है कि अब से दर्जनों अन्य सदस्य संघ यह सोचते हुए महिला फुटबाल कार्यक्रम का आयोजन करेंगे कि उनके पास विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का वास्तविक मौका है।

]]>