film & tv actor vandha pathak – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 10 Dec 2018 19:53:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राम के प्रति सिया के अटूट प्यार की दास्तां है ‘मनमोहिनी’ : वंदना पाठक http://www.shauryatimes.com/news/22335 Mon, 10 Dec 2018 19:53:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=22335 अपना Show प्रमोट लखनऊ पहुंची मशहूर फिल्म, स्टेज और टीवी एक्टर

लखनऊ : ज़ी टीवी के नवीनतम शो ‘मनमोहिनी’ में दाई मां का किरदार निभा रहीं मशहूर फिल्म, स्टेज और टेलीविजन एक्टर वंदना पाठक अपने शो को प्रमोट करने लखनऊ पहुंची। राजधानी में मीडिया से रुबरु हुईं वंदना ने बताया कि ‘मनमोहिनी‘ नाम की एक डायन की कहानी है। वह एक अतृप्त आत्मा है, जो अपने प्रेमी राम (अंकित सिवक) से मिलने के लिए 500 वर्षों से भटक रही है। अब वो अतीत के पन्नों से निकलकर राम और उसकी पत्नी सिया (गरिमा सिंह राठौर) की जिंदगी में लौट आयी है। यह शो राम के प्रति सिया के अटूट प्यार को दर्शाता है, जिसमें वो मोहिनी नाम की खतरनाक अमर आत्मा से अपने पति को बचाने के लिए संघर्ष करती है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की पृष्ठभूमि में रची-बसी इस कहानी को रेगिस्तान की मिट्टी का एक-एक कण बयां करता है। ज़ी टीवी का ताजा प्राइम टाइम शो ‘मनमोहिनी‘ दर्शकों को रोमांच और कल्पनाओं की दुनिया में ले जाता है। इसमें एक चुड़ैल की अनंत प्रेम कहानी, उसकी इच्छाओं, उसके जुनून, बदले की भावना और ऐसी ही तमाम बातों की कहानी है। मनमोहिनी का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार शाम 7:30 बजे ज़ी टीवी पर शुरू हो चुका है।

लखनऊ यात्रा के बारे में वंदना पाठक ने कहा कि ‘फैंटेसी या सुपरनैचुरल थ्रिलर दर्शकों से फौरन जुड़ जाते हैं, जिसमें दर्शकों को एक अलग ही संतुष्टि मिलती है। मेरा किरदार एक पारंपरिक राजस्थानी औरत का है, जो वहां की संस्कृति और परिवेश में पूरी तरह ढली है और उसी तरह की पोशाक पहनती है। फैंटेसी ड्रामा के जाॅनर में करने के लिए बहुत कुछ है और इसी खासियत ने मुझे इस किरदार के प्रति आकर्षित किया। मोहिनी के पास ‘भूरा जादू‘ करने की शक्ति है। 500 वर्ष पहले वो राजस्थान के घुमक्कड़ आदिवासियों के घागरा पलटन समूह का हिस्सा थी, जिनका प्रमुख पेशा अमीर और ताकतवर लोगों के लिए नाच-गाना करना था।

]]>