finisher dhoni – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 26 Mar 2019 18:55:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 IPL : चेन्नई सुपर किंग्‍स का विजय अभियान जारी, दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया http://www.shauryatimes.com/news/36920 Tue, 26 Mar 2019 18:55:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=36920 नई दिल्ली : आईपीएल-2019 में एमएस धोनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का विजय अभियान जारी है। मंगलवार को खेले गये मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (150/4) ने दिल्ली कैपिटल्स (147/6) को 6 विकेट से हरा दिया। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने आज गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी, दोनों ही क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 6 विकेट के बड़े अंतर से परास्‍त कर दिया। फिरोज शाह कोटला पर चेन्‍नई ने पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स टीम को 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन पर सीमित कर दिया और फिर जीत के लिए जरूरी लक्ष्‍य 19.4 ओवर में महज चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

विजयी टीम के लिए शेन वॉटसन ने 44 रन (26 गेंद, चार चौके और तीन छक्‍के) तथा सुरेश रैना ने 30 रन (16 गेंद, चार चौके और एक छक्‍का) की पारी खेली। कप्‍तान एमएस धोनी ने 32 और ड्वेन ब्रावो ने 4 रन पर नाबाद रहते हुए जीत की औपचारिकता पूरी की। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए दिल्‍ली के लिए शिखर धवन ने 51 रन की पारी खेली थी। गत विजेता चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की यह लगातार दूसरी जीत है। टीम ने अपने प्रारंभिक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को पराजित किया था।

]]>