FIR against excutive engineer – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 22 Nov 2019 16:51:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आवास-विकास के अधीक्षण अभियंता समेत पांच अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर http://www.shauryatimes.com/news/65999 Fri, 22 Nov 2019 16:51:52 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=65999 गाजियाबाद : शिकायत के बावजूद प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर शुक्रवार की शाम को आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता समेत कुल पांच अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर किसान सत्याग्रह संगठन के संयोजक महेंद्र त्यागी ने ट्रोनिका सिटी थाने में दर्ज कराई है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने शुक्रवार की शाम को बताया कि ट्रोनिका सिटी आवास एवं विकास परिषद क्षेत्र के मंडोला इलाके में चारों तरफ कूड़ा फैला हुआ है, जिसके चलते वायु प्रदूषण प्रदूषण भी फैल रहा है। जिसकी शिकायत किसान सत्याग्रह के संयोजक महेंद्र त्यागी ने कई बार आवास विकास परिषद के अधिकारियों से की लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। महेंद्र सिंह ने अधीक्षण अभियंता एके राय एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अमन त्यागी, एसके त्रिपाठी, एसबी सिंह व मनीष कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। दूसरी ओर खोड़ा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भल्ला ने बताया कि शुक्रवार को कई कॉलोनियों में कार्रवाई करते हुए प्रदूषण फैला रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 20 हजार का जुर्माना वसूला है।

]]>