fire in paan bheat – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 26 May 2019 18:56:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Lucknow : बंथरा में पान के भीट में लगी भीषण आग http://www.shauryatimes.com/news/43177 Sun, 26 May 2019 18:56:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=43177 लखनऊ। बंथरा इलाके में रविवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में पान के भीट में आग लग गई। पान किसानों ने आनन-फानन इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी। सूचना पाकर पहुंची दमकल गाड़ी ने कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया। लेकिन इस हादसे में 3 किसानों की करीब डेढ़ बीघा पान की भीट जलकर राख हो गई। बंथरा के कुरौनी गांव निवासी ओम प्रकाश, नंदन व देशराज की गांव के बाहर ही अगल-बगल करीब डेढ़ बीघा पान की भीट है। बताते हैं कि रविवार शाम करीब 5 बजे अचानक इस पान के भीट में आग लग गई। तेज धुआं और आग की लपटें उठती देख आनन-फानन इसकी सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी गई। लेकिन जब तक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक आग ने तीनों किसानों के पान के भीट को अपनी चपेट में ले लिया। बाद में मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में तीनों किसानों की पूरी पान की भीट जलकर राख हो गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

]]>