first krishi kumbh in state from today – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 25 Oct 2018 18:21:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 प्रदेश में पहली बार कृषि कुम्भ आज से : सूर्य प्रताप शाही http://www.shauryatimes.com/news/15821 Thu, 25 Oct 2018 18:20:37 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=15821 -अन्तर्राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन, प्रदर्शनी तथा वृहद किसान मेला भी लगेगा

लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेष में पहली बार कृशि कुम्भ-2018 का आयोजन 26, 27 एवं 28 अक्टूबर को भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, तेलीबाग, लखनऊ के परिसर में किया जा रहा है जिसमें अन्तर्राश्ट्रीय कृशि सम्मेलन, प्रदर्षनी तथा वृहद किसान मेले का आयोजन सम्मिलित है जिसमें प्रदेष के 75 जनपदों के 1.00 लाख से अधिक किसान, कृषि विशेज्ञज्ञ, छात्र, कृशि क्षेत्र में कार्य करने वाले उद्यमी, अधिकारी एवं नीति नियामक आदि भाग ले रहे हैं।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कृषि कुम्भ का उदघाटन 26 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया जायेगा जिसमें मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथएवं भारत सरकार के कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, केन्द्रीय कृशि राज्य मंत्री कृश्णा राज, डा0 प्रेम कुमार, कृशि मंत्री, बिहार, डा0 सुबोध उनियाल, कृशि मंत्री, उत्तराखण्ड तथा प्रदेष के पशुपालन, उद्यान, दुग्ध विकास सहित कृशि से जुड़े अन्य विभागों के मंत्री राज्य मंत्री सहभागी होंगे। कृशि कुम्भ में कृशि क्षेत्र में तकनीकी दृश्टि से काफी विकसित विष्व के 02 देश जापान एवं इजराइल सहयोगी देष के रूप में भाग ले रहे हैं।

]]>