First prize to CMS girl student in national level talent competition – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 25 Jun 2020 12:10:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नेशनल लेवल टैलेन्ट प्रतियोगिता में सीएमएस छात्रा को प्रथम पुरस्कार http://www.shauryatimes.com/news/79972 Thu, 25 Jun 2020 12:10:23 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=79972 लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) की कक्षा-6 की प्रतिभाशाली छात्रा जया सिंह ने नेशनल लेवल ऑनलाइन टैलेन्ट कम्पटीशन में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम सारे देश में गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता का आयोजन इन्स्टीट्यूट ऑफ सोशल रिस्पान्सिबिलिटी एण्ड एकाउन्टबिलिटी (आई.एस.आर.ए.) के तत्वावधान में किया गया, जिसमें देश भर के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतिभाशाली छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत इण्डियन क्लासिकल डान्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया एवं अपने मनभावन नृत्य एवं हावभाव द्वारा अपनी कलात्मक प्रतिभा का परचम लहराया। जया के गीत-संगीत के ज्ञान एवं सुमधुर नृत्य प्रदर्शन ने निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की नृत्य प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र पढ़ाई में तो अव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ गीत-संगीत, नृत्य, साहित्य व कला जैसे क्षेत्रों में भी विद्यालय के छात्रों ने अलग पहचान बनाई है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वर्ल्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है। ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।

]]>