florida navy station attack – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 07 Dec 2019 10:17:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 फ्लोरिडा के पेंसकोला नौसेना स्टेशन पर गोलीबारी का हमलावर सऊदी नागरिक http://www.shauryatimes.com/news/68316 Sat, 07 Dec 2019 10:17:01 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=68316 लॉस एंजेल्स : फ्लोरिडा के पेंसकोला नौसेना स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह अंधाधुंध फायरिंग कर दो लोगों की हत्या करने और उसके बाद खुद गोली से उड़ा लेने वाले नौसैनिक की पहचान हो गई है। वह एक सऊदी प्रशिक्षु नौसैनिक था, जिसका नाम मोहम्मद अलशामरानी बताया गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस सम्बंध में सऊदी किंग सलमान से फोन पर बातचीत की। किंग सलमान ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए अफसोस जताया है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि सऊदी खुफिया एजेंसी इस मामले में अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का पूरा सहयोग करेंगी। अमेरिकी एजेंसियां इस बारे में भी कयास लगा रही है कि इस वारदात के पीछे कहीं आतंकवाद के तार तो नहीं जुड़े हुए हैं। सऊदी नागरिक फ्लोरिडा नौ सेना बेस स्टेशन पर प्रशिक्षण लेने आया था। शुक्रवार की सुबह गोलीबारी की घटना हुई थी। इस घटना में उसने ग्यारह लोगों को घायल किया था। इनमें दो पुलिसकर्मी भी थे।

]]>