Foodman Vishal Singh honored ‘Atal Seva Medal’ – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 22 Dec 2020 21:08:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 फूडमैन विशाल सिंह को ‘अटल सेवा पदक’ सम्मान http://www.shauryatimes.com/news/95387 Tue, 22 Dec 2020 21:08:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=95387 विगत 14 वर्षों में अस्पतालों में तीमारदारों की भोजन सेवा के लिए विधि मंत्री ने किया सम्मानित

लखनऊ : मंगलवार, 22 दिसम्बर को कानून मंत्री बृजेश पाठक द्वारा कोविड-19 महामारी में 7.5 लाख से अधिक जरूरतमंद लोगों की सेवा करने हेतु अपने कैम्प कार्यालय पर फूडमैन विशाल सिंह को ‘अटल सेवा पदक’ सम्मान से सम्मानित करते हुए कहा कि जिस तरह से फूडमैन विशाल सिंह विगत 14 वर्षों से लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में प्रतिदिन हजारों निःशक्त तीमारदारों की भोजन सेवा के साथ-साथ प्रतिवर्ष उन्हें ठण्ड से बचाने हेतु रैन बसेरों का संचालन कर रहे हैं, वह अत्यंत सराहनीय कार्य है।

कानून मंत्री ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि उन्होंने अपनी आंखों से देखा है कि फूडमैन विशाल सिंह प्रत्येक क्षण जरूरतमंदों की सेवा हेतु उपस्थिति रहते हैं और सदैव उनके लिए चिंतित रहते हैं। फूडमैन विशाल सिंह जिस तरह से समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निस्वार्थ भाव से निर्वहन कर रहे हैं उससे प्रेरणा लेकर आज के युवाओं को समाज के हित के लिए कार्य करते रहना चाहिये। इस अवसर पर कानून मंत्री बृजेश पाठक के द्वारा फूडमैन विशाल सिंह को ‘श्रद्धेय पं0 अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन’ में सदस्य मनोनीत किया गया।

]]>