for this – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 26 Dec 2019 17:39:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बना रहे सद्भाव का माहौल, इसके लिए सभी लोग मिलकर करें प्रयास – आशुतोष निरंजन http://www.shauryatimes.com/news/71284 Thu, 26 Dec 2019 17:31:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71284 पीस कमेटी की बैठक में बोले जिलाधिकारी व एसपी
जनपदवासियों से की शांति बनाये रखने की अपील

बस्ती : नागरिकता संशोधन कानून 2019 के दृष्टिगत जिलाधिकारी आशुतोष निरंज़न व पुलिस अधिक्षक हेमराज मीना ने गुरुवार को पुलिस लाइन बस्ती के प्रेक्षागृह में सेंट्रल पीस कमेटी की मीटिंग की। इस दौरान क्षेत्र के समस्त मुतव्वली, मौलवी व मुस्लिम समाज के सम्मानित व वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित हुए। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि पिछले जुम्मे के दिन जनपदवासियों ने कौमी एकता बनाये रखने की दिशा में जो प्रयास किया वह काफी सराहनीय रहा। पूरे प्रदेश में इसकी सराहना हो रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में भविष्य में भी इस तरह का सद्भाव का माहौल बना रहे इसके लिए हमें हमेशा प्रयासरत रहना होग और किसी भी अफवाहो में नही आना होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि बहुत से लोग आज भी सोशल मीडिया पर उत्तेजना परोस रहे है उनके सभी को बचने की जरूरत है।

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी को भी एनआरसी के विषय में कोई भी शंका है तो प्रशासन वार्ता कर जागरूकता फैलाने को तैयार है। किसी भी दषा में कानून व्यवस्था को प्रभावित करना ठीक नही इससे किसी का हित नही है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कहा कि जनपद में अन्य जनपदो की भांति अराजकता का माहौल नही दिखा इसके लिए सभी का प्रयास सराहनीय है। सभी के सकारात्मक माहौल का प्रयास सार्थक रहा। किसी को भी कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का अधिकार नही है। धारा 144 का अनुपालन कर प्रषासन का सहयोग करना सभी के लिए आवष्यक है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उग्र प्रदर्शन की आवष्यकता नही होनी चाहिए। अराजकता का लोकतंत्र में कोई स्थान नही है। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नागरिकता संशोधन बिल के बारे में बताया गया तथा नागरिकता संशोधन बिल का पंपलेट सभी को दिया गया व अफवाहों से बचने की अपील की गई। जनपद क्षेत्र में कानून एंव शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी रमेष चन्द्र और सीओ सिटी गिरीष सिंह, एलआईयू इंस्पेक्टर आलोक सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

]]>