Former minister Abhishek Mishra will install the statue of Lord Parshuram – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 21 Oct 2020 14:31:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र गुरुवार को करेंगे भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना http://www.shauryatimes.com/news/87757 Wed, 21 Oct 2020 14:28:51 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=87757 लखनऊ। समाजवादी पार्टी विपक्ष में रहते हुए भी अब अपनी घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने में जुट गयी है। पार्टी ने पिछले दिनों सूबे में विभिन्न स्थानों पर भगवान परषुराम की मूर्तियों की स्थापना करने का ऐलान किया था। इसी क्रम में सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा कल प्रदेष के श्रावस्ती जिले में भगवान परषुराम की मूर्ति की स्थापना कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। भगवान परषुराम की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के बाद भगवान की भव्य आरती का भी आयोजन किया गया है। जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री प्रो. अभिषेक मिश्रा कल श्रावस्ती जिले के रामपुर पैड़ा स्थित गिलौला में झरखण्डी महादेव मंदिर परिसर में भगवान परषुराम की मूर्ति की स्थापना करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन भगवान परषुराम चेतना पीठ ने किया है।

]]>