former MP Dhananjay Singh was sent from Naini to Fatehgarh Jail – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 11 Mar 2021 15:37:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व सांसद धनंजय सिंह को नैनी से भेजा गया फतेहगढ़ जेल  http://www.shauryatimes.com/news/105090 Thu, 11 Mar 2021 15:37:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=105090 प्रयागराज : लखनऊ में बीते दिनों हुए अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपित बनाए गए जौनपुर के पूर्व बसपा सांसद धनंजय सिंह को गुरुवार की सुबह कड़ी सुरक्षा में नैनी जेल से फतेहगढ़ जेल स्थानांतरित कर दिया गया। धनंजय सिंह ने नैनी सेंट्रल जेल के अंदर अपनी जान को खतरा बताते उन्होंने एक अर्जी दाखिल की थी। कहा था कि उन पर कभी भी हमला हो सकता है, लिहाजा उन्हें इस जेल से कहीं और शिफ्ट किया जाए। केंद्रीय कारागार नैनी के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएम पांडे का कहना है कि देर रात शासन के आदेश मिलने के बाद ही धनंजय को यहां से फतेहगढ़ जेल भेजने की तैयारी शुरू हो गई थी।

उल्लेखनीय है कि मऊ जिले के ब्लॉक प्रमुख रहे अजीत सिंह की लखनऊ में 06 जनवरी की हत्या हो गई थी। इस हत्याकांड की साजिश रचने के आरोप में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ लखनऊ की कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। तत्पश्चात लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पूर्व सांसद की संपत्ति कुर्क करने की पुलिस तैयारी कर रही थी। इसी बीच 05 मार्च को धनंजय सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, इसके बाद पूर्व सांसद को नैनी जेल भेज दिया गया था।

]]>