former police commissioner rajeev kumar – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 01 Oct 2019 16:12:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सारदा चिटफंड घोटाला : पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की जमानत पर भाजपा ने खड़े किए सवाल http://www.shauryatimes.com/news/58665 Tue, 01 Oct 2019 16:12:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=58665 कोलकाता : सारदा चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार को कलकत्ता उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मिल जाने पर भाजपा ने सवाल खड़े किए है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि राजीव को जमानत मिलना आश्चर्यजनक है। सिन्हा ने कहा कि आर्थिक अपराध के इतने बड़े मामले में राजीव कुमार को जमानत मिलना अप्रत्याशित है। इससे लोग हताश हुए हैं। जिस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राजीव की गिरफ्तारी पर लगी रोक को हटा दी थी और स्पष्ट किया था कि इस मामले में राजीव से पूछताछ जरूरी है, उस मामले में हाईकोर्ट कैसे अग्रिम जमानत दे सकता है, यह संदिग्ध है। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि सीबीआई इस मामले में राजीव की अग्रिम जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका जरूर लगाएगी।

मंगलवार को उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति सहीदुल्लाह मुंशी और शुभशीष दासगुप्ता की खंडपीठ ने राजीव कुमार की अग्रिम जमानत को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही सीबीआई को निर्देश दिया है कि राजीव से पूछताछ के लिए 48 घंटे पहले नोटिस देकर समय देना होगा। गत 13 सितम्बर को कलकत्ता हाईकोर्ट ने राजीव कुमार की जमानत पर लगी रोक को हटा दी थी। उसके बाद से ही सीबीआई लगातार उनकी तलाश में छापेमारी कर रही थी लेकिन कुमार के बारे में कोई सुराग नहीं लगा सकी। अब जबकि उन्हें जमानत मिल गई है तो यह भी चर्चा चल रही है कि सीबीआई कुमार को पकड़ने में असफल रही है।

]]>