fortuner puss to 6 vehicles in delhi – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 14 Nov 2018 19:01:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मौत का तांडव : फॉर्चयूरन ने आधा दर्जन वाहनों को ठोंका, एक की मौत 8 घायल http://www.shauryatimes.com/news/18231 Wed, 14 Nov 2018 19:01:13 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=18231 नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में बुधवार शाम नशा और रफ्तार का कहर दिखाई दिया। जब एक फॉर्चयूनर कार ने करीब आधा दर्जन वाहनों में टक्कर मारी। इस हादसे में जिसमें आठ लोग घायल हो गए। सभी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने एक किशोरी को मृत घोषित कर दिया। जबकि चार की हालत गंभीर बताई। सूत्रों की मानें तो हादसे के वक्त चालक काफी ज्यादा नशे में था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में फॉर्चयूनर कार ने एक साईकिल,स्कूटी,बाइक,ई रिक्शा और आरटीवी बस में टक्कर मारी थी। जिसमें एक किशोरी की मौत हो गई। जबकि सात लोग जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान सीमा के रूप में हुई है। वह पश्चिम विहार इलाके में परिवार के साथ रहती है। बहन के साथ स्कूटी से घर की तरफ जा रही थी। पुलिस को बुधवार शाम करीब सात बजकर 10 मिनट पर रानी बाग फ्लाईओवर के नीचे एक फॉर्चयूनर कार द्वारा आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मारने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आठ लोगों को नजदीक के सहगल नर्सिंग होम में भर्ती कराया।

डॉक्टरों ने सीमा नामक किशोरी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों की मानें तो हादसे में फॉर्चयूनर कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के वक्त फॉर्चयूनर कार पीरागढ़ी की तरफ से मीरा बाग स्थित वाइट बिल्डिंग की तरफ से काफी तेजी से आई थी। फ्लाईओवर के पास फॉर्चयूनर कार का चालक से संतुलन बिगड़ गया था। कार डिवाइडर पर चढ़ गई। रफ्तार काफी तेज होने पर कार ने पहले पहले साइकिल फिर बाइक और स्कूटी को टक्कर मारी,लाल बत्ती पर पहुंचने पर ई रिक्शा औ फिर खड़ी आरटीवी बस में टक्कर मारी जिसमें करीब 15 सवारी मौजूद थी। इस बीच कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार से काफी मशक्कत के बाद चालक को घायलावस्था में बाहर निकाला जो पूरी तरह से बेहोश और खून से लथपथ हालत में था। पुलिस को हादसे की सूचना दी। राहगीरों ने पुलिस की सहायता से घायलों को अपने निजी वाहनों से सहगल नर्सिंग होम में दाखिल कराया। जो पूरी तरह से बेहोश और खून से लथपथ हालत में था। सूत्रों की मानें तो आरोपी का मेडिकल कराया गया है। जिसमें उसके नशे में होने की बात सामने आई है।

]]>