Four arrested for military espionage – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 08 Mar 2020 10:20:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सेना की जासूसी के आरोप में चार गिरफ्तार http://www.shauryatimes.com/news/78607 Sun, 08 Mar 2020 10:20:45 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=78607 अमदावाद/भुज : गुजरात में कच्छ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कच्छ सीमा क्षेत्र में सेना के लिए जासूसी करने के आरोप में कच्छ एसओजी पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन चारों लोगों पर आरोप है कि उन्होंने नलिया एयरबेस की जानकारी पाकिस्तान भेजी थी। जानकारी के अनुसार, आरोपी लंबे समय से पाकिस्तान को सूचनाएं भेज रहा था । वायु सेना के अधिकारी नलिया के मुथाला एयरबेस पर तस्वीरें और वीडियो खीचने के आरोप में पकड़ा। कैमरा मोबाइल और तस्वीरें लेकर उन्हें नलिया पुलिस स्टेशन ले जाया गया । पश्चिम कच्छ के एसपी सौरभ तोलम्बिया ने बातचीत में कहा कि आधिकारिक गुप्त अधिनियम के तहत चार व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने भारतीय सेना के प्रतिबंधित क्षेत्र की तस्वीरें उपलब्ध कराईं। एसओजी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पिछले जनवरी में, मुथला एयरबेस के पास एक प्रतिबंधित क्षेत्र में चार लोग कैमरे और मोबाइल से फिल्म बना रहे थे। वायु सेना के अधिकारियों ने जल्दी से चारों को नलिया पुलिस को सौंप दिया। नलिया पुलिस स्टेशन में एक पूछताछ दर्ज की गई थी। रफीक मोहम्मद आज़म, अरबाज़ इस्माइल उमरा, अब्बास दाऊद पढियार और नाबालिग सहित सभी चार आरोपियों से मोबाइल और तस्वीरें जब्त की गईं। आरोपी ने यह जानकारी पाकिस्तान भेजी। वे व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से जानकारी पहुंचाते थे। आरोपी को हवाला से पैसे पहुचाये जाते थे । पुलिस ने आईपीसी अनुच्छेद 123, 120 बी और आधिकारिक गुप्त अधिनियम की धारा 3, 9 के अनुसार शिकायत दर्ज की है।

]]>