four crew members killed – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 03 Jan 2020 16:41:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 श्रीलंकाई एयरफोर्स का विमान दुर्घटनाग्रस्त, चारों क्रू सदस्यों की मौत http://www.shauryatimes.com/news/72386 Fri, 03 Jan 2020 16:41:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72386 कोलंबो : श्रीलंका में शुक्रवार को एयरफोर्स का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से सभी चार क्रू सदस्यों की मौत हो गई है। एयरफोर्स के प्रवक्ता कैप्टन गीहन सेनेविरत्ने ने कहा कि दुर्घटना द्वीप के पर्वतीय क्षेत्र हपुतले जिले में हुई, जो कोलंबो से 200 किलोमीटर की दूरी पर है। उन्होंने बताया कि मृतकों में दो पायलट और दो क्रू सदस्य हैं। यह विमान ऑब्जरवेशन मिशन पर था। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना किस वजह से हुई।

]]>