Four groups of militant organization NDFB handed over weapons to CM Sonowal – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 30 Jan 2020 07:00:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 उग्रवादी संगठन एनडीएफबी के चारों गुटों ने सीएम सोनोवाल को सौंपे हथियार http://www.shauryatimes.com/news/76408 Thu, 30 Jan 2020 07:00:38 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=76408
गुवाहाटी : बीते 27 जनवरी को तृतीय बोडोलैंड शांति समझौता के हस्ताक्षरित होने के बाद गुरुवार को बोडोलैंड के कुख्यात उग्रवादी संगठन नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के चारों गुटों के सदस्यों ने मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के हाथों में अपने हथियार सौंप दिए। इस दौरान 1615 एनडीएफबी कैडरों ने औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के हाथों में अपने हथियार सौंपे। बोडो शांति समझौता पर हस्ताक्षर होने के दिन ही अस्त्र समर्पण के लिए आज का दिन 30 जनवरी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को ध्यान में रखकर निर्धारित किया गया था। असम पुलिस की विशेष शाखा द्वारा राजधानी के भंगागढ़ स्थित जीएमसी ऑडिटोरियम में अस्त्र समर्पण समारोह का आयोजन किया गया है।
सुबह 10.45 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जहां मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, राज्य सरकार के वित्त आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा, असम के पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत, विशेष शाखा के महानिदेशक हिरेन नाथ, सेना के चौथे कोर के जीओसी के साथ ही बड़ी संख्या में नेता, पुलिस अधिकारी, एनडीएफबी के कैडर तथा गणमान्य व्यक्ति ऑडिटोरियम में इस अवसर पर मौजूद थे।
]]>