fraud in hospital in delhi – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 31 Jan 2019 17:53:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Delhi : अस्पताल में सैलरी के नाम पर सवा करोड़ की धोखाधड़ी http://www.shauryatimes.com/news/30125 Thu, 31 Jan 2019 17:53:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=30125 नई दिल्ली : मध्य जिले स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण(एलएनजेपी) अस्पताल में जूनियर और सीनियर डॉक्टरों के नाम पर सैलरी अकाउंट बनाकर 1.29 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपितों ने वर्ष 2012 से 2014 के बीच 10 डॉक्टरों के फर्जी अकाउंट बनाकर उसमें रुपये ट्रांसफर करा लिए। 2015 में जब ऑडिट हुई तो धोखाधड़ी का खुलासा हुआ, तभी से मामले की छानबीन जारी थी। अस्पताल प्रशासन की शिकायत पर आईपी एस्टेट थाना पुलिस ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस मुख्य आरोपित तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। फिलहाल मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस के अनुसार, अस्पताल प्रशासन की ओर मिली शिकायत में बताया गया था कि 2012 से 2014 के बीच अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने 10 डॉक्टरों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाए। उनमें कुछ महिला डॉक्टरों के नाम भी शामिल थे। धीरे-धीरे इन खातों में सैलरी के नाम पर 1.29 करोड़ रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। 2015 में इसका खुलासा होने के बाद छानबीन की गई। मामले में एक क्लर्क को दोषी पाकर उसे निलंबित भी कर दिया गया।

]]>