Free university counseling classes begin today – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 13 Dec 2020 21:03:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मुक्त विवि में परामर्श कक्षाएं आज से शुरू http://www.shauryatimes.com/news/94161 Sun, 13 Dec 2020 21:03:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=94161 भूगोल, समाजशास्त्र, इतिहास एवं राजनीति विज्ञान के शिक्षक करेंगे ज्ञानार्जन

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में 14 दिसम्बर से कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत परामर्श कक्षाओं का आयोजन प्रारम्भ कर रही है। जिसमें भूगोल, समाजशास्त्र, इतिहास एवं राजनीति विज्ञान के शिक्षक ज्ञानार्जन करेंगे। समाज विज्ञान विद्या शाखा के प्रभारी निदेशक प्रो. सुधांशु त्रिपाठी ने बताया कि परिसर में सोमवार से प्रारम्भ होने वाली परामर्श कक्षाओं के मद्देनजर समस्त कक्षों को सैनिटाइज कराया गया है। साथ ही छात्रों के बैठने की व्यवस्था इस तरह से की गई है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि 14 दिसम्बर से विभाग में सभी शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित रहेगी। ऐसे में न केवल पंजीकृत शिक्षार्थी योग्य शिक्षकों से ज्ञानार्जन प्राप्त कर सकते हैं, वरन असाइनमेंट्स लिखने में आ रही कठिनाइयों का भी समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

प्रोफेसर त्रिपाठी ने बताया कि भूगोल, समाजशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन विषय के स्नातक एवं परास्नातक कार्यक्रमों की परामर्श कक्षाएं प्रातः 10ः30 बजे से शुरू होगी। परामर्श कक्षाओं का आयोजन 08 जनवरी तक किया जाएगा। मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि परिसर एवं परामर्श कक्षाओं में मास्क पहन कर आने वाले शिक्षार्थियों को ही अनुमति प्रदान की जाएगी। परिसर में प्रवेश से पूर्व सभी शिक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। सम्पत्ति अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह भदौरिया ने बताया कि इसके लिए मुख्य द्वार पर विशेष व्यवस्था की गई है।

]]>